पीपीटी विकसित करने के लिए विशेषज्ञों का तीन दिवसीय सम्मेलन
 फरीदाबाद, 5 दिसम्बर. सेंट जॉन एम्बुलेंस (इंडिया) के हरियाणा राज्य सेंटर द्वारा प्राथमिक चिकित्सा पर पीपीटी विकसित करने के लिए विशेषज्ञों का तीन दिवसीय सम्मेलन आज स्थानीय मैगपई टूरिस्ट कॉम्पलेक्स में शुरू हुआ जो आगामी 7 दिसंबर तक चलेगा.

 

 


 

 

 इस मौके पर राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान, जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशांत कौशिक जो कि राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर हैं तथा रविंद्र मनचंदा ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को फस्र्ट एड के बारे में नई जानकारियों से रूबरू कराया. उन्होंने बताया कि उनकी टीम फस्र्ट एड पर एक विशेष पावर प्वाइंट प्रजेंटर बना रही है जिसके तहत सेंट जॉहन एम्बुलेंस (इंडिया) द्वारा जैसी फस्र्ट एड राष्ट्रीय स्तर पर दी जा रही है वही राज्य स्तर पर दी जाए और वही स्कूल-कालेजों में बच्चों को उपलब्ध कराई जाए, इसका प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा उन सब उपकरणों के बारे में प्रशिक्षुओं को अवगत कराया जिनका किसी भी केंद्र पर होना आवश्यक है. विशेषज्ञों की टीम ने प्रशिक्षुओं को प्राथमिक उपचार के विषय में अवगत कराया. विशेषज्ञों ने बताया कि सडक़ हादसों व अन्य दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के रक्त को किस प्रकार रोका जाए व फ्रेक्चर्स को कैसे जोड़ा जाए इसके बारे में भी विस्तार से अवगत कराया. वहीं हृदय रोग से पीडि़त मरीजों को किस प्रकार सीपीआर दिया जाएगा इसके बारे में प्रशिक्षुओं को बताया गया. विशेषज्ञों की टीम ने एक मशीन से भी परिचय कराया जो कि हार्ट को प्राथमिक उपचार द्वारा काफी हद तक आराम दिला सकते हैं. साथ ही विशेषज्ञों ने जलने, बिजली का झटका, सांप या किसी अन्य जानवर के काटने, दौरा पडऩे, नाक से खून निकलने, अस्थमा का अटैक होने पर प्राथमिक चिकित्सा के विषय में बताया.

 इस मौके पर डा. अभिषेक, दर्शन भाटिया, विनीत नागपाल, हेमंत चौहान तथा मीनू कौशिक आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.